खैरागढ़। सावन माह में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप मे नगर का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम शनिवार 3 अगस्त को आयोजित किया गया है। श्रीराम गौ सेवा समिति व बोलबम कांवड यात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे भगवान चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 1 बजे से श्रीराम गौ सेवा केन्द्र किल्लापारा से प्रांरभ होगी जो नगर भ्रमण कर वीरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण शिवमंदिर पहुंचेगी। बाबा की आरती 12: 30 बजे की जाएगी तथा 1 बजे सर्वप्रथम चंद्रमौलेश्वर बाबा का पालकी यात्रा श्रीराम गौ सेवा केंद्र श्रीराम चौक किल्लापारा से निकलेगी। हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना पश्चात महामाया मंदिर होते हुए शीतला मंदिर में नारियल भेट कर यात्रा आगे निकलेगी। मुख्य मार्ग होते हुए बम्लेश्वरी मंदिर मे नारियल भेट कर राजीव चौक होते हुए गोल बाजार से बक्सी मार्ग, इतवारी बाजार से कुम्हारपारा, बरेठपारा से बाके बिहारी मंदिर मे हरिहर मिलन, पूजा अर्चना के बाद यात्रा आगे निकलेगी। माँ दंतेश्वरी मंदिर मे शिव से शक्ति का मिलन होगा। अस्पताल चौक होते हुए जय स्तंभ चौक से मेन रोड होते हुए नया बस स्टेंड, शिव मंदिर रोड, वीरेश्वर महादेव महा आरती में सैकड़ो श्रद्धालू दीप प्रज्वलित करेंगे वही महाप्रसादी वितरण के साथ यात्रा संपन्न होगा।
। पालकी यात्रा में अखाड़ा, झांझ, मंजीरा, ढोल, शिव लीला, बाबा की सवारी, गायक भजन कीर्तन शामिल रहेगा। श्रीराम गौ सेवा समिति, बोल बम कावड़ यात्रा समिति, समस्त नगरवासी खैरागढ़, विशेष सहयोग महाकाल मंदिर सिंघोला, महाकाल सेना राजनांदगाव, यात्रा मे आखाडा, संगीतकारो की विशेष टीम रहेगी, डीजी की धुन मे शिव तांडव के साथ भस्म, माँ काली का स्वरुप, राक्षस, 12 फिट शिव जी की मूर्ति के साथ पार्थिव शिव लिंग का भी दर्शन होगा।
पूरी जानकारी समिति के सदस्य राजनांदगाव पवन डागा, खैरागढ़ से हर्ष शर्मा ने दी।