खैरागढ़ – छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हनईबन के ग्रामीणों ने खैरागढ़ पहुँचकर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से मिलकर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित मे 3100 रुपये में धान खरीदी करने तथा एकमुश्त धान की अंतर की राशि प्रदान करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ग्रामीणों ने श्री सिंह को बताया कि गाँव में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये उनके खाते में सीधे आ रहे हैं जिससे महिलाओ का भाजपा ने सम्मान किया है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों की घोर उपेक्षा की गई है तथा विकास कार्यो पर ग्रहण लगा हुआ था लेकिन अब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति बढ़ेगी।ग्रामीणों की बातें सुनकर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यो की कोई कमी नहीं होगी व ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए शीतला मन्दिर में शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति जल्द से जल्द दिलाने की बात कही इस दौरान अशोक साहू, गौकरण साहू, तेखन साहू, जगतु साहू, लक्ष्मण साहू, गंगू साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।