खैरागढ़:-बीते 19 मई को ग्राम देवारीभाठ के राजेश्वर वर्मा उर्फ उमेश वर्मा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसका पुलिस द्वारा शव पंचनामा उपरांत सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पीएम कराया गया था। इस मामले को पुलिस अब तक नही सुलझा पायी है। जबकि पीएम रिपोर्ट में राजेश्वर वर्मा का हत्या होना बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की 8 जुलाई को SP कार्यालय पहुंचकर सौपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने हत्यारे को नहीं ढूंढने पर थाना घेराव व चक्का जाम करने की जानकारी दी गई थी।
आगामी 20 जुलाई को सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में शीतला मंदिर इतवारी बाजार से बक्शीमार्ग होते हुए खैरागढ़ थाना का घेराव करेंगे वहीं सांकेतिक चक्का जाम भी करेंगे।