[the_ad id="217"]

breaking news : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा:-

खैरागढ़ –केसीजी जिले के विभिन्न विभागों में रिश्वतखोरी बदस्तूर जारी है. कुछ माह पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने छुईखदान लोकस्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के एसडीओ को जल जीवन मिशन के ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था. वही आज सुबह एक और मामला सामने आ गया. खैरागढ़ जिले में राजस्व विभाग के पटवारी उच्च अधिकारियो के नियंत्रण से बाहर नजर आ रहे है। यहाँ पटवारियों द्वारा नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, आदि कामो में राशि फिक्स कर दिया है. जिसमे लोगो को काम कराने के एवज में मज़बूरी में पैसा देना पड़ता है! लोगो के खून पसीना के कमाई को रिश्वत में देने मजबूर होना पड़ रहा है. यही नहीं जिले में राजस्व विभाग में सैकड़ो मामला पेंडिंग में पड़ा है जिसका निराकरण लम्बे समय बीत जाने के बाद भी नहीं हो पा रहा है।
आज सुबह केसीजी जिले में पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली। जानकारी के मुताबिक टोलागांव पटवारी हल्का नंबर 11 के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने चार हजार रूपये नगदी रिश्वत लेते पकड़ा है।लंबे समय से क्षेत्र के पटवारी का शिकायत मिल रहा था। जो बिना रिश्वत के किसी काम पर हाथ नहीं लगाते थे.
आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने आखिरकार पटवारी को रंगे हाथ पकड़ ही लिया. पटवारी विवेक परगनिया ग्राम पंचायत प्रकाशपुर मे किसान से चार हजार रूपये नगदी लिया। जानकारी के
मुताबिक टोलागांव के किसान का कोई काम लटका हुआ था. जो पहले भी पटवारी को पैसा दे
दिया है. उसके बाद भी उसका काम नहीं हुआ और आज किसी काम को लेकर और भी किसान से सौदा हुआ था। जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत लिया एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोच लिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET