राजू अग्रवाल खैरागढ़ सरस्वती संकेत समाचार
लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय खैरागढ़ सड़क एवं भवन क़े द्वारा माँ करेला भवानी मंदिर ग्राम पंचायत करेला भण्डारपुर मैं निविदा से करेला भवानी मंदिर ऊपर जाने के सिढ़ी का निर्माण प्लास्टर रेलिंग का कार्य आदेश जारी किया गया अब तक के ठेकेदार के द्वारा 50 लाख रुपए की राशि का आहरण किया जा चुका है!
यहां यह बता देना जरूरी है करेला भवानी मंदिर समिति
के द्वारा करेला भवानी मंदिर ऊपर पहाड़ी मे जाने के लिए 900 सिढ़ी का निर्माण किया गया था! लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदार के द्वारा पुरानी सीधी का मरम्मत प्लास्टर के द्वारा किया गया है जब के मेजरमेंट बुक रिकॉर्ड प्राप्त करने परीक्षण किए जाने पर यह बात सामने आया है कि ठेकेदार काकरीटीग से सिढ़ी बनाया है कंक्रीट से मेजरमेंट बुक में रिकॉर्ड किया गया है बिल बनाकर के भुगतान प्राप्त किया गया है! ठेकेदार ने कंक्रीट काम नहीं किया है!
लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग
सभी ने मिलजुल करके मेजरमेंट बुक में गलत रिकॉर्ड किया है और ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाया गया है अब तक के इस काम में 50 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है जिसमें ज्यादातर फर्जी ढंग से मेजर मेंट बुक में रिकॉर्ड किया गया है
बिल बनाकर भुगतान किया गया है मंदिर जैसे पवित्र जगह में भी ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मिलजुल कर गलत राशि भुगतान किया है जिस पर जांच एवं कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है !