[the_ad id="217"]

जिस स्कूल में पढ़ा आज वही का अध्यक्ष बना, ये मेरा सौभाग्य- कमलेश 

जिस स्कूल में पढ़ा आज वही का अध्यक्ष बना, ये मेरा सौभाग्य- कमलेश

जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश कोठले के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन 

अमलीपारा हाई स्कूल में हुआ शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

इस दौरान नव प्रवेशी छात्रों को पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण भी किया गया

हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के लिए बेहतर प्रयास किया जायेगा- कमलेश कोठले

वन विभाग की एसडीओ मोना महेश्वरी ने छात्रों सहित समस्तजनों को तंबाकू सहित सभी नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

खैरागढ़. स्व. विजय लाल चोपड़ा अमलीपारा हाई स्कूल में बुधवार 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 14 के अजेय पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कोठले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा के पार्षद प्रतिनिधि एवं समाज सेवी नंदकुमार चंद्राकर ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनभागीदारी समिति सदस्य सुभाष चावड़ा, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष एवं जनभागीदारी समिति सदस्य मो. याहिया नियाज़ी, लेखराम सिन्हा व अरविंद वर्मा सहित वन विभाग की एसडीओ मोना महेश्वरी, लक्ष्मीनारायण खंडे, कैलाश सिंह लॉऊ, हाई स्कूल के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर, के.के. साहू, आसिफ खान, अरविंद बंजारे, मुकेश कुमार भूआर्य, सी.एल.साहू, पूर्व माध्यमिक से वरिष्ठ शिक्षिका नज़म अफ़रोज़ खान, गीता यादव, मौसमी सिंह, जयलक्ष्मी सिंह, जागृति पांडे, हाजी शेख आज़म खान व अभिजीत खंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक कमलेश कोठले सहित समस्त अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात शाला परिवार ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया. 

जिस स्कूल में पढ़ा आज वही का अध्यक्ष बना, ये मेरा सौभाग्य- कमलेश कोठले 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश कोठले ने कहा कि ये मेरी खुश किस्मती है कि मैं जिस हाई स्कूल अमलीपारा में पढ़ा था और आज यही का अध्यक्ष बना हूं और ये मेरा सौभाग्य है. उन्होंने छात्रों से कहा कि शाला प्रवेश उत्सव और मेधावी छात्रों का सम्मान प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है. माता-पिता का सम्मान करे क्योंकि वो आपको अच्छे संस्कार देते है वही गुरुजन आपको बेहतर शिक्षा प्रदान करते है इसलिये हमेशा उनका सम्मान कर बेहतर ज्ञान अर्जित करे. मुख्य अतिथि कमलेश कोठले ने कहा कि जो मेधावी बच्चे यहां बड़ी सफलता अर्जित किए है उन्हें देखकर और बच्चों में अच्छे से पढ़ने का हौसला आयेगा साथ ही कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो अच्छा पढ़ना होगा और स्कूल में उन्होंने हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी में उन्नयन की बहुप्रतीक्षित मांग, अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं सायकल स्टैंड के निर्माण सहित हर जरूरी काम के लिये जिले सहित शासन स्तर पर बेहतर प्रयास कर स्कूल के सर्वांगीण विकास में हरसंभव बेहतर योगदान देने की बात कही वही बच्चों को सलाह दी कि मोबाइल में गेम खेलने के बजाय उसका सदुपयोग करें और उसमें अच्छी बाते देखे और पढ़े.

कोई स्कूल छोटा बड़ा नहीं होता और आप लोग अपने मन से अच्छे से पढ़ेंगे तो सरकारी स्कूल में भी सफल होंगे- नंदकुमार चंद्राकर 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी नंदकुमार चंद्राकर ने शाला प्रवेश उत्सव एवं मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह की सभी को बधाई देते हुये छात्रों को उज्जवल भविष्य निर्माण की शुभकामना दी और छात्रों से कहा कि कोई स्कूल छोटा बड़ा नहीं होता और आप लोग अपने मन से अच्छे से पढ़ेंगे तो सरकारी स्कूल में भी सफल होंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग अपने को किसी से कमतर ना समझे और हमेशा अपने मां-पिता और गुरुजनों की बात माने.

आप लोग अनुशासन में रहकर अच्छे से पढ़े और अपना ख्याल रखें- मोना महेश्वरी 

वन विभाग खैरागढ़ में पदस्थ एसडीओ मोना महेश्वरी ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में आकर बहुत खुशी हो रही. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग अनुशासन में रहकर अच्छे से पढ़े और अपना ख्याल रखें तो आपका जीवन सफल जरूर होगा वही विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 के अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों और उपस्थितजनों को तंबाकू सहित सभी नशे से बचने के लिए शपथ दिलाई ताकि भावी पीढ़ियों की तंबाकू सहित हर नशे से रक्षा की जा सके.

प्राचार्य ने स्कूल के उन्नयन, कक्ष की कमी व शिक्षकों के रिक्त पद की रखी मांग 

इसके पूर्व संस्था के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर ने शालेय प्रतिवेदन का वाचन और स्वागत भाषण देते हुये मुख्य अतिथि कमलेश कोठले से अतिशीघ्र हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने के लिये मांग रखी साथ ही कक्ष की कमी, शिक्षकों के रिक्त पद और विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात भी रखी. कार्यक्रम का सफल संचालन जनभागीदारी सदस्य एवं जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो.याहिया नियाज़ी वही आभार प्रदर्शन व्याख्याता खिलेश कुमार साहू ने किया.

केसीजी जिलाधीश भी सरकारी स्कूल में पढ़े है इस लिए आप लोग खुद को कभी भी किसी से कमजोर मत समझना- याहिया नियाज़ी

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनभागीदारी समिति सदस्य एवं पत्रकार मो. याहिया नियाज़ी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि केसीजी जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा भी रायपुर के पास एक सरकारी स्कूल में पढ़े है और आज अपनी काबिलियत और मेहनत से वो केसीजी जिले के मुखिया (जिलाधीश) है, इसलिए आप लोग खुद को कभी भी किसी से कमजोर मत समझना.

मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया गया 

कार्यक्रम में इस दौरान व्याख्याता आसिफ खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के छात्रों के नाम संदेश का वाचन किया वही पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका जागृति पांडेय ने प्रदेश के निवर्तमान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के छात्रों के नाम संदेश का वाचन किया.

10वी में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कमलेश कोठले सहित समस्त अतिथियों ने कक्षा दसवीं में हाई स्कूल अमलीपारा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्राओं क्रमशः कु. भूमिका वर्मा ( प्रथम स्थान) 88.5% अंक, ज्योति साहू (द्वितीय स्थान) 85.8% अंक एवं गीतेश्वरी को (तृतीय स्थान) 85.3% अंक अर्जित करने पर शील्ड, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर और उनका मुंह मीठा कराया गया साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण भी किया गया वही कक्षा 10वीं में गणित विषय में 100 में 100 अंक अर्जित करने पर भूमिका वर्मा को व्याख्याता आसिफ खान द्वारा 1000 रूपये की नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई साथ ही स्कूल में सर्वश्रेष्ठ अनुशासन के लिए कक्षा 10वीं की होनहार छात्रा कु. प्रीति साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे..

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET