[the_ad id="217"]

जिले मे पहली बार व्यापम की परीक्षा मे दिखा उत्साह

जिले के 12 केंद्रो मे दो पालियों में आयोजित टी ई टी परीक्षा में 1308 रहे अनुपस्थित

खैरागढ़! जिला निर्माण के बाद पहली बार व्यापम द्वारा आयोजित टी ई टी परीक्षा को लेकर जिले के परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा! टीईटी की परीक्षा जिले के 12 परीक्षा केंद्रो में आयोजित की गई ! दो पारियों में रविवार को आयोजित इस टेट परीक्षा में कुल 5594 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था ! जिसमें से 1308 परीक्षार्थी दोनों पालियों को मिलाकर अनुपस्थित रहे ! खैरागढ़ जिला निर्माण के बाद से ही व्यापम परीक्षाओं के लिए जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग हो रही थी! मामले को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने व्यापम नियंत्रक को भी पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र बनाए जाने कहा था! इसके बाद व्यापम की कार्रवाई शुरू हुई और पहली बार टेट परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय सहित छुई खदान में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया! रविवार को टी ई टी की परीक्षा निर्बाध् गति से सभी केंद्रो में पूरी की गई! दोनों पालियों में परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

 

पहली पाली में 585 अनुपस्थित

 

व्यापम द्वारा आयोजित टेट परीक्षा में पहली पाली में रानी रश्मि देवी कॉलेज, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, कन्या शाला, अमलीपारा हाई स्कूल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, माइलस्टोन स्कूल और वेसलियन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था इन परीक्षा केदो में कुल 2430 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था बनाई गई थी ! निर्धारित समय पर शुरू हुई परीक्षा में कुल 1845 परीक्षार्थी उपस्थित जबकि 585 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे! दूसरी पाली में तीन अतिरिक्त केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रेम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर ,अवंती बाई स्कूल लाराबंद और स्वामी आत्मानंद स्कूल छुई q खदान शामिल था ! दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 3164 परीक्षार्थियों में से 2441 परीक्षार्थी उपस्थित और 723 अनुपस्थित रहे !दोनों पालियों को मिलाकर 1308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दिलाई !दूसरी पाली की परीक्षा भी निर्बाध पूरी हुई! इसके लिए जिला प्रशासन ,शिक्षा विभाग स्तर पर अधिकारी दिन भर में मशक्कत करते रहे ! पहली बार आयोजित होने वाली व्यापम की परीक्षा के लिए एसडीम टंकेश्वर साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया था! जबकि व्यापम की ओर से परीक्षा नियंत्रक की तैनाती भी की गई थी !दोनों पालियां में परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी भी उत्साहित नजर आए और सामान्य ज्ञान ,गणित, हिंदी और विज्ञान के प्रश्नों को आसान बताया ! केंद्रो से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान में प्रदेश के तात्कालिक घटनाओं से संबंधित सवाल पूछे गए थे! नोडल अधिकारी एसडीएम टंकेश्वर साहू ने बताया कि दो पालियों में पहली बार आयोजित व्यापम की परीक्षा निर्बाध गति से पूरी की गई है !इसके लिए संस्था प्रभारी के साथ संस्था के शिक्षकों को जवाबदारी दी गई थी! परीक्षा केदो में सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्था भी बनाई गई थी !

 

 

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET