खैरागढ़–ब्लॉक के जालबांधा के पास स्थित ग्राम घुमर्रा में ताम्र एजुकेशन सोसायटी के तत्वाधान में विशाल रक्त महादान शिविर का आयोजन रविवार 16 जून को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनूप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया. जानकारी अनुसार उक्त शिविर क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप वर्मा के मार्गदर्शन एवं आयुर्वेद फॉर्मसिस्ट डॉ. गुलेश्वर वर्मा, वर्मा कृषि केंद्र जालबांधा के संचालक सुनील वर्मा, केपीएस स्कूल जालबान्धा के प्राचार्य ताम्रध्वज वर्मा, एलआईसी अभिकर्ता हेमंत वर्मा व साई स्पोर्ट्स के संचालक पुनीत सिन्हा के सहयोग से ही सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया. मानव सेवा के हित में आयोजित इस नेक काम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विशाल रक्तदान महादान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज सेवी कार्यों में अग्रणीय रहने वाले क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनूप वर्मा ने मानव सेवा के लिए इस नेक पहल करने पर युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन से पूरे क्षेत्र के लोग इस नेक काम में आगे आने के लिए भविष्य में जागरूक होंगे और इसका लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिलेगा. इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के जागरूक युवाओं द्वारा मानव सेवा के हित में की गई इस खूबसूरत नेक पहल की ग्रामीणों सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने तारीफ की है और सफल शिविर के आयोजन की सभी आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी है. इस शिविर में तकरीबन 40 युवाओं एवं जागरूक महिलाओ ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में हंसराज, देवेश, खेमदास, दिलेश्वर, किशोर, तुकाराम, देवेंद्र, राजेंद्र, लोकेश, दुलेश्वर, मुकेश, तुलेश्वर, गुलशन, राजाराम, उत्तम, नोमेश, सतीश वर्मा, छत्रपाल वर्मा, सोमनाथ निषाद, आदित्य वर्मा, जुगेस्वर वर्मा, डोमार बंजारे व आशीष वर्मा सहित दर्जनों युवाओं ने अपने रक्त का दान किया और इस विशाल रक्त महादान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाया.