सूत समाज छत्तीसगढ़ के निर्देश पर खैरागढ़ नगर के दाउचौरा स्थित सामूदाहिक भवन में सारथी समाज का युवा जिला पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से गठन किया गया |बैठक में सारथी समाज के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सारथी जिला अध्यक्ष पवन बघेल जिला सचिव तोरण सारथी किशन सारथी मौजूद रहे| नये जिला के सी जी खैरागढ़ में सारथी समाज के पदाधिकारीयों का सर्व सम्मति नियुक्त किया जिसमे सुजीत सारथी को जिला सारथी समाज का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है दुष्यंत सारथी को जिला सचिव एवं साथी समाज युवा जिला अध्यक्ष की कमान वासु सारथी को दिया गया इसी तर्ज पर जिला सचिव कान्हा सारथी जिला उपाध्यक्ष किशन सारथी को नियुक्त किया गया महिला सारथी समाज से प्रथम महिला जिला अध्यक्ष के रूप में वार्ड नं.17 की पार्षद पुष्पा सिंदूर को सर्वसम्मति से जवाबदारी सौंपी गयी| बैठक में प्रमुख रूप से चंद्र प्रकाश सारथी भूखन सारथी पुरन सारथी यादव सारथी सुरेंद्र सारथी शिवकुमार सारथी महेंद्र संजय प्रदीप शंकर रूपेश बाबूलाल कैलाश मानसिंह सारथी इंदल आकाश सारथी सहित सूत सारथी समाज की विशिष्ट जन महिला युवा बड़ी संख्या में उपस्थित हुए|