[the_ad id="217"]

क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती से ग्रामीण में आक्रोश पनप रहा है। हर पांच से 10 मिनट में बिजली की आंख मिचौली

धमधा…..( 19 जून 2024) धमधा ब्लॉक के पश्चिम गांवों घोटवानी मुडपार धुमा भांटाकोकडी डीहिपारा आदि गांवो के ग्रामीण इस जून के महीने में बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

हालात यह है कि अधिकतर गांवों में 6 से 8 घंटे बिजली मिल रही है। कई गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है। यहां 24 में से मात्र 3 से 4 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। इसका भी समय तय नहीं है। इससे लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। बिजली निगम के अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है। ग्रामीण पूछते हैं तो उन्हें आगे से कटौती हो रही है, कहकर टाल दिया जाता है। कभी बिजली लाइनों के रखरखाव तो कभी फाल्ट बताकर कटौती की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन हालात इसके उलट हैं। कटौती के कारण लोगों में काफी गुस्सा है| सांप बिच्छू के होने से ग्रामीण क्षेत्र में हर साल कई लोगों की मृत्यु हो जाती है हर घर में छोटे-छोटे बच्चे होते हैं रात अंधेरे में सबसे ज्यादा खतरा रहता है यह जानकारी होने के बाद भी कई घंटे तक लाइट का बंद होना समझ से परे हैं। अधिकतर बिजली कटौती रात में ही होती है जिससे लोगों में काफी रोस व्याप्त है। लोगों का कहना है अगर बिजली विभाग के द्वारा ऐसे लगातार लापरवाही किया जाएगा तो सड़क जाम और बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा |

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET