अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियो के खिलाफ घुमका पुलिस ने छेड़ा अभियान
03 आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् भेजा गया जेल।
आरोपीगण:-
- दामोदर कोसरे पिता रतन कोसरे उम्र 27 साल साकिन भटगांव थाना घुमका
12 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में बॉटल में 750 एमएल तथा दूसरे में रखे 96 पौवा
(दो पेटी) देषी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 26.280 बल्क लीटर कीमती
12,480/- रूपये, - दीपक पटेल पिता स्व0 भूवनलाल पटेल उम्र 44 साल साकिन भटगांव थाना घुमका
48 पौवा देषी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती
3840/- रूपये - पप्पू उर्फ अरमान खान पिता रमजान खान उम्र 37 साल साकिन कलेवा थाना घुमका।
6 बॉटल प्रत्येक में बॉटल में 750 एमएल व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में पौवा में 180
एमएल जुमला 6.300 बल्क लीटर कीमती 3600/- रूपये
दिनांक 18.01.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव श्री संतोष सिंह, के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा राजनांदगांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ श्री दिनेष सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी घुमका शषिकांत सिन्हा एवं थाना स्टाफ के थाना घुमका के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री कारोबारियो, कोचियो, पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् मुखबिर सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपीगण 01. दामोदर कोसरे पिता रतन कोसरे उम्र 27 साल साकिन भटगांव थाना घुमका अपने घर में बिक्री करने के लिये छिपाकर रखे एक खाकी रंग के कार्टून में 12 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में बॉटल में 750 एमएल तथा दूसरे में रखे 96 पौवा (दो पेटी) देषी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 26.280 बल्क लीटर कीमती 12,480/- रूपये, 02. दीपक पटेल पिता स्व0 भूवनलाल पटेल उम्र 44 साल साकिन भटगांव थाना घुमका अपने घर में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 48 पौवा देषी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती 3840/- रूपये , 03. पप्पू उर्फ अरमान खान पिता रमजान खान उम्र 37 साल साकिन कलेवा थाना घुमका अपने घर में रखे एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में 6 बॉटल प्रत्येक में बॉटल में 750 एमएल व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 6.300 बल्क लीटर कीमती 3600/- रूपये ।
कुल 03 प्रकरण में कुल जप्त शराब 41.22 लीटर कुल कीमती लगभग 19,920/- रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्व कर तीनो आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर राजनांदगांव जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना घुुमका स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।