CM Shivraj Singh का बड़ा फैसला, सरपंचों को पुनः लौटाए सभी वित्तीयअधिकार
भोपाल. मध्यप्रदेश में फिर पूर्व सरपंच पावरफुल हो गए हैं. सरकार ने सभी प्रधानों को प्रशासकीय अधिकार देने का ऐलान कर दिया है. इन्हें पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर वित्तीय अधिकार मिल गए हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रशासकीय समिति और प्रधानों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उसी में उन्होंने ये ऐलान किया. शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानों से कहा कि पंचायत चुनाव डिले हुए तो प्रशासकीय समिति बनाकर आपको दायित्व सौंपा था. लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं, इसलिए प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष और सचिव बनाकर जिम्मेदारी सौंपी थी. पंचायत चुनाव जब होंगे, तब देखा जाएगा.
यह तीसरा मौका है जब मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत के तीनों स्तर पर प्रशासकीय अधिकार तीसरी बार लौटाए हैं. पहला 4 जनवरी को गांव के प्रधानों को फाइनेंशियल पावर दिए. फिर एक दिन बाद ही सीएम ने अपना आदेश वापस लेते हुए उनके पावर वापस छीन लिए. अब 17 जनवरी को फिर प्रधानों को वित्तीय अधिकार लौटाने का ऐलान कर दिया है.