कन्या शाला आत्मानंद स्कूल नकल प्रकरण में जांच की प्रक्रिया आज तक पूर्ण नहीं::–
22 मार्च को जांच कमेटी टीम द्वारा जांच प्रक्रिया की गई थी:-
छात्र-छात्राओं,केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों लिखित में बयान दर्ज:-
जांच दल द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति:-
नकल प्रकरण में दोषी शिक्षको के नाम होंगे उजागर:–
कुछ छात्र-छात्राओं से बात करने पर शिक्षकों की पहचान कर नाम दर्ज करने की बात कही गई:–
खैरागढ़ — केसीजी जिला मुख्यालय के आत्मानंद कन्या शाला स्कूल में गणित पेपर में नकल प्रकरण के मामले में जांच टीम गठित की गई थी जिसमें आज तक जांच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है।
ज्ञात है कि 9 मार्च को स्कूल परिसर में नकल प्रकरण से संबंधित शिकायत वहीं परीक्षा देने वाले छात्रों द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की गई थी जिसमें छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से नकल प्रकरण कराने की एवं कुछ शिक्षकों के संलिप्त होने की बात अपने शिकायत पत्र बताई थी।
22 मार्च को जांच कमेटी टीम द्वारा जांच प्रक्रिया की गई थी पर आज तक जांच पूर्ण नहीं:-
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्या शाला आत्मानंद स्कूल में नकल प्रकरण के मामले में छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत करने पर जांच कमेटी टीम गठित की गई थी जिसकी जांच में श्रीमती डॉ रश्मि खरे सहायक संचालक के नेतृत्व में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान को जांच दल में शामिल कर 22 मार्च 2024 को जांच कमेटी बनाकर जांच प्रक्रिया की गई थी। कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि जांच दल के सदस्यों द्वारा 22 मार्च 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में उपस्थित होकर जांच की प्रक्रिया में शिकायतकर्ता छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को बुलाया गया था। जिसमें जांच दल द्वारा छात्र-छात्राओं से लिखित में बयान दर्ज किया गया था एवं जांच दल द्वारा छात्र-छात्राओं के अलावा पर्यवेक्षक को शिक्षकों एवं केंद्राध्यक्ष के बयान भी लिए गए थे। जिसमें जांच कमेटी दल एवं विभाग द्वारा आज तक जांच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है।
शिकायतकर्ता छात्र-छात्राओं, केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के लिखित में बयान दर्ज:-
कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि जांच कमेटी दल द्वारा उन्हें एवं उनके पालकों को बुलाया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं से बारी-बारी कर बयान लिया गया। जिसमें उन्होंने नकल प्रकरण से संबंधित शिक्षकों की करतूतों को अपने के लिखित बयान में अंकित किया है। छात्र-छात्राओं ने नकल कराने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनका नाम जांच दल को बयान में दर्ज करने की बात बताई है। जिस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जांच दल द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति:-
ज्ञात हो कि जांच दल द्वारा जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के लगभग 1 महीने बीत जाने के बाद भी नकल प्रकरण में संलिप्त शिक्षकों के विरुद्ध अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, कार्यवाही के नाम पर केवल केंद्राध्यक्ष को ही हटाया गया था। विभाग में नकल प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात पता चला कि जांच से संबंधित प्रतिवेदन अभी पूर्ण नहीं की गई है एवं संबंधित उच्च अधिकारी को प्रेषित नहीं की गई है।
प्रकरण में दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही एवं होंगे नाम उजागर:—
शिकायतकर्ता छात्र-छात्राओं से बात करने पर उन्होंने बताया की नकल प्रकरण करने वाले मास्टरमाइंड शिक्षकों की पहचान कर उनका नाम जांच दल को बयान में दर्ज कराने की बात बतायी है। इन शिक्षकों के नाम जांच प्रतिवेदन के खुलासे में ही हो सकता है।
वर्सन 1
जांच कमेटी दल के द्वारा कुछ कार्य प्रक्रियाधीन है 1-2 दिन में प्रक्रिया पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी जाएगी।
डॉ रश्मि खरे
संयुक्त संचालक जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ व जांच अधिकारी
वर्सन 2
जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधित उच्चस्थ अधिकारी को जांच प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी जाएगी।
लालजी द्विवेदी
जिला शिक्षा अधिकारी
जिला -खैरागढ-छुईखदान-गंडई