नियम-कायदा को ठेंगा, ट्रैक्टर और पिकअप में ढोते हैं सवारी:-
दुर्घटनाओं के बाद भी नहीं लग रहा है विराम:–
सवारी और चालक दोनों के लिए खतरनाक, फिर भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं:-
खैरागढ़– जिलेभर में ट्रैक्टर, पिकप व मालवाहक वाहनों के मालिक नियमों को ताक में रखकर सवारियों को ले जाना करते है। ग्रामीण क्षेत्रों में बराती ढोते हुए ऐसे वाहन कुछ ज्यादा ही नजर आते है और दुर्घटना के शिकार होते है। वाहन मालिक नियमों को ताक में रखते हुए सवारी व चालकों की जान जोखिम में डालकर पैसा कमाने के लिए यह कारनामा करते है।
पैसे के लालच में जान का खतरा:–
आमतौर पर ट्रैक्टर का परमिट कृषि कार्य के उपयोग के लिए खरीदते है, इसके लिए टैक्स में छूट है। ट्रैक्टर मालिक इनसे रेत परिवहन व बाराती सवारी ढोने का काम करते है। इसी प्रकार पिकप मालवाहकों वाहनों को माल ढोने में उपयोग में लाना है, परंतु पिकप मालिक लालच में पिकप को बाराती सवारी ढोने के लिए भेज देते है। पिकप में ठूंस ठूंसकर सवारी भर दी जाती है और चालक वाहनों को भगाकर दुर्घटना के शिकार लगातार हो रहे है। पिकप में सवार हो रहे लोगों की जान खतरे को नजर अंदाज कर पिकअप का सवारी ढोने में धड़ल्ले से दुरपयोग किया जा रहा है। विगत वर्ष में शादी सीजन में भी पिकप वाहनों द्वारा बाराती ले जाने के कार्य के दौरान लापरवाही पूर्वक चलाने पर कई दुघर्टनाएं जिले में हो चुकी है। चौक में खड़े रहने वाले यातायात का अमला भी ऐसे वाहनों को देखता है, परंतु कार्यवाही के लिए अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं देते है, जिससे कार्यवाही नहीं हो पाती है।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यातायात प्रभारी ने कहा कि पिकप व ट्रैक्टर में सवारी को भरकर परिवहन करते वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। और आगे भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
शक्ति सिंह
यातायात प्रभारी खैरागढ़