वाटर एटीएम खराब, कैसे बुझैगी प्यास अप्रैल के महीने में जहां धूप के सामने खड़े होना हो रहा मुश्किल
छुईखदान: अप्रैल का महीना चल रहा है। दिन में तो धूप के सामने खड़े होना मुश्किल हो गया है। लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर में लगाए गए वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। ऐसे में लोगों की प्यास कैसे बुझेगी। यह बड़ा सवाल है। नगर क्षेत्र के तहसील के समीप वाटर एटीएम लगवाए थे। इसमें पहले 1 रुपये का सिक्का डालने पर ठंडा पानी निकलता था। बाद में सिक्का डालने पर भी पानी निकलना बंद हो गया ।
छुईखदान नगर में लोगों को शुद्ध ठंडा पानी देने के लिए लगाए गए वाटर एटीएम अब किसी कबाड़ से कम नहीं दिखते हैं। इन्हें लगाने का मकसद ये था कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को शुद्ध पानी कम रेट पर मिले। इसका सबसे ज्यादा फायदा आम जनता, दुकनदारो ,राहगिरो एवं तहसील कार्य से आऐ लोगो को हो रहा था । मगर ये ज्यादा समय तक नहीं चल सके। देखरेख व रखरखाव के अभाव में वाटर एटीएम खराब हो गए। नगर पालिका का लाखों रुपये का यह प्रोजेक्ट बेमानी साबित हुआ।