संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार के दौरान नव मतदाताओ से मिले विक्रांत सिंह
खैरागढ़ – राजनांदगांव लोकसभा से सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह लगातार जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं इसी क्रम में खैरागढ़ ग्रामीण मण्डल के अंतर्गत आने वाले बाजार अतरिया व डुंडा – चंदेनी में डोर टू डोर जाकर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे। जनसंपर्क की शुरुआत ग्राम अतरिया में नथेला मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमको राजनांदगांव समेत पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के भाग्य का फैसला करना है। जिसके लिए भाजपा की एक बार फिर सरकार बनाना जरूरी है। भाजपा सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी भाजपा सरकार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके घरों से अंधेरा मिटाने और उसमे खुशहाली की रोशनी लाने के लिए विभिन्न योजनाएं लाई है। भाजपा ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है। साथ ही गरीबों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पोषण युक्त भोजन और आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं गरीबों को मुक्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी लाई है जिससे गरीबों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा इतना ही नहीं अतिरिक्त बिजली उत्पादन करके वह उसे बेचकर लाभ भी कमा सकते हैं। विक्रांत सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव के लोकपर्व में शामिल हो और मोदी जी का साथ दें।विक्रांत सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से करीब 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु अपने घर वापस आए है। इस रामनवमी के अवसर पर हम सब मिलकर एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें। इस दौरान भाजपा नेता विकेश गुप्ता, हरप्रसाद वर्मा,केशलाल वर्मा, आशीष पारख, देवकुमार सेन, पूर्णाचन्द गुप्ता सहित भाजपाई उपस्थित थे।