वाटर एटीएम खुद तरस रहा पानी को, सिविल अस्पताल में लगा लाखों रूपए का वाटर एटीएम हो गया कबाड़
खैरागढ़:- नगर के सिविल अस्पताल स्थित मरीजों की पानी की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर एटीएम बनाया गया। जिसमें मरीजों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लाखों रुपये खर्च कर वाटर एटीएम मशीन को स्थापित कर उदघाटन किया गया था। जो की उदघाटन के कुछ समय बाद से ही मरम्मत के अभाव में बंद पड़ गया। जिस पर आज तक न किसी जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ी और न ही किसी अधिकारी द्वारा मशीन को ठीक कराने का जहमत उठाया जा रहा है। जिस वजह से लाखों की मशीन सिर्फ शो पीस बनकर रह गई है । नगर के इतवारी बाजार के समीप वाटर एटीएम लगाया गया था जिसका नगर पालिका द्वारा सही ढंग से रखरखाव नहीं होने के कारण वाटर एटीएम अब सड़ने लगा है। जिसकी वजह से राहगीरों को गर्मी के दिनों में भी शीतल शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।