40वी0 वाहिनी, बकरकट्टा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा ग्राम पंडरीपानी अति संवेदनशील नक्शल ग्रामीण क्षेत्रों में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
खैरागढ़ :- दिनांक 24.03.24 को 40 वी०वा भ०ति०सी०पु०बल के “अ”समवाय के बकरकट्टा के जवानो द्वारा जिला- खैरागढ़ के अन्तगर्त ग्राम पंडरीपानी में अंनत नारायण दत्ता, सेनानी, 40 वी०वाहिनी के मार्गदर्शन के तहत शिविक एक्शन प्रोग्राम किया गया जिसमें सहायक सेनानी संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र, चौभर संरपच गणेश धुर्वे, ग्राम पंच पंडरीपानी धन्नु राम चौधरी एवं तथा हवालदार राम कार्वेकर, सिपाही सेलवम्, नरेश राठोड़, सहित अन्य जवानों के नेतृत्व में ग्राम-पंडरीपानी में जरूरत मद ग्रामीण लोगो को सिलाई मशीन, पानी टंकी-500 लीटर, वाटर फिल्टर, खुरपी, गैती, फावड़ा ईत्यादी जरूरत सामग्री का वितरण किया गया साथ ही नशामुक्ति अभियान के बारे ग्रामीणों को जागरूकता किया गया। जिसमें सभी ग्राम वासी बढ़-चढ़ कर सम्मिलित हुये तथा होली के इस पावन अवसर पर ग्रामीणों ने जवानों को गुलाल लगाया तथा इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय जनता ने क्षेत्र में I.T.B.P के द्वारा गांवो में इस तरह कार्यों की प्रशांसा की I.T.B.P के प्रति स्थानीय जनता का विश्वास बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग I.T.B.P द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से बहुत प्रसन्न हुये हैं।