मतदाता जागरूकता के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुमड़ादाह पहुंची स्वीप टीम
खैरागढ़:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में शनिवार को जिले के छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आश्रित ग्राम तुमड़ादाह मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तुमड़ादाह में निवास करने वाले बैगा मतदाताओं को लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिंगारपुर के उप सरपंच रामस्वरूप, ग्राम पटेल बैगा आदिवासी टीकाराम गाड़ामराही, वन समिति अध्यक्ष सुंदर मरकाम, शिक्षक राजल मरकाम, उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी गणेश राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जमुलकर, परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे एवं विभागीय अधिकारिय-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में बैगा जनजाति के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।