आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण को हटाने की होगी कार्यवाही
खैरागढ़:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) प्रेम कुमार पटेल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान संपत्ति विरुपण कार्य को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली गई।
इस दौरान लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने एवं जिले में समस्त प्रशासनिक व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर चर्चा की गई। वही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया गया।
बैठक में बताया कि आगामी समय में प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन होने हैं। इस कड़ी में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में संपत्ति विरूपण को हटाने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी और साथ ही एफएसटी, एसएसटी और वीएसटी दल सक्रिय हो जायेंगे जो निर्वाचन को प्रभावित करने वाले कारकों मुफ्त सामग्री वितरण, धन, कीमती सामान, नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन, वितरण और भंडारण पर नजर रखेंगे और जप्ती की कार्रवाई करेंगे।
अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) प्रेम कुमार पटेल ने बैठक में बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण को हटाने की कार्यवाही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।
इसलिए संपत्ति विरूपण को हटाने हेतु दलों का गठन शीघ्र कर लिया जाए। प्रथम 24 घंटे में सभी शासकीय संपत्तियों में से विरूपण हटाया जाएगा। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाया जाएगा। आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा। सभी एफएसटी एवं वीसटी टीम क्रियाशील हो जाएंगे। मीडिया सेंटर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सभी निगम, मंडल के राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। शासकीय व्यय पर लगाए गए सभी विज्ञापन, होर्डिंग हटाए जाएंगे। जिले में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेसियां इनकम टैक्स, जीएसटी, बैंक आदि भी जरूरी निगरानी एवं कार्रवाई के लिए सक्रिय हो जायेंगी।
बैठक में एनफोर्समेंट एजेंसियों के दायित्व, आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों, गत चुनावों की तुलना में इस बार जिले में मतदान केंद्रों की स्थिति, सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित वाल्टर तिर्की, महिला बाल विकास अधिकारी आर के जामुलकर, सीएमएच गणेश कुमार वैष्णव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी छुईखदान कमल नारायण जंघले, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण गणेश राम वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।