कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक पहल करने को कहा मताधिकार का उपयोग करने, निर्वाचन में सहभागिता निभाने की दिलाई शपथ
खैरागढ़:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी, विधानसभा स्तरीय स्वीप कोर कमेटी एवम दिव्यांग मतदाताओं की सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु गठित कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने उपस्थित कोर कमिटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा की लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सभी 85 प्लस मतदाताओ, दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उनकी सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस दौरान एडीएम प्रेम कुमार पटेल एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले में सभी विभागों के समन्वय से रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता,स्लोगन ,शपथ पत्र भरवाना ,दीवान लेखन , पेंटिग, चित्र लेखन आदि कार्यक्रम कराए जाने के संबंध में में विस्तार से चर्चा किया किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया की बीएलओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दीवार लेखन एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु नए मतदाताओं को शपथ पत्र भरवाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स एवम एनएसएस के स्वयं सेवकों के माध्यम से कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही सभी विभागों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। बैठक में ठाकुर ने बताया की लोगो को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन, 85 प्लस वृद्धजन एवं नए मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने लोक सभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सभी अधिकारी कर्मचारीयो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन जितेंद्र कुमार साहू, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग गणेश राम वर्मा, प्राचार्य रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय जितेंद्र कुमार सांखरे, जिला साक्षरता केंद्र से रश्मि खरे, जिला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप के के वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत खैरागढ़, छुईखदान, नगर पालिका खैरागढ़ ,नगर पंचायत छुईखदान के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।