[the_ad id="217"]

खैरागढ़ कन्या शाला स्कूल में शिक्षकों द्वारा नकल, विभाग व प्रशासन मौन 20 से 25 छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से की थी शिकायत

खैरागढ़ कन्या शाला स्कूल में शिक्षकों द्वारा नकल, विभाग व प्रशासन मौन 20 से 25 छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से की थी शिकायत

 

खैरागढ़ :-नवगठित जिला केसीजी में माध्यमिक शिक्षा मंडल छ.ग. रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024 में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया की आत्मानंद स्कूल कन्या शाला खैरागढ़ में केंद्राध्यक्ष के सह में कुछ कामजद शिक्षक शिक्षिकाओं ने कुछ छात्राओं को विशेष रूप से नकल प्रकरण बताएं जाने की शिकायत की थी। यह कार्य परीक्षा की प्रारंभ तिथि से ही की जा रही थी। यह जिले का पहला मामला उजागर हुआ है जिसमें शिक्षकों का नकल प्रकरण में सीधे भागीदारी होना पाया गया। ज्ञात हो कि एक और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा में चर्चा के माध्यम से तनाव मुक्त परीक्षा देने की बात कहते हैं वही बच्चों के भविष्य निर्माता शिक्षक नकल बताकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे पूरे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया हो गया है। उड़न दस्ता की टीम भी अपनी औपचारिकता पूरी करके वापस आ जाती है।

शिकायत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शिक्षकों को परीक्षा हाल में फोन काल :-

छात्रों ने अपने शिकायत पत्र में यह भी बताया कि जिन शिक्षको द्वारा नकल प्रकरण कराया जाता था उनके पास किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन किया जाता था इसके बाद शिक्षक पर्ची बाहर से लाकर नकल की प्रक्रिया को अपने चिर-परिचितों को पर्ची देकर नकल प्रकरण का कार्य कराया जाता था।

शिकायतकर्ता छात्रों को शिक्षकों द्वारा नकल करने का दिया गया था ऑफर:-

छात्रों ने यह भी बताया कि वहां पदस्थ शिक्षकों द्वारा अपने चहेतों को नकल प्रकरण कराया जाता था उसमें कुछ छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध भी किया था एवं वहां उपस्थित केंद्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को इसकी शिकायत भी की थी पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं नकल करने वाले शिक्षकों द्वारा इन शिकायतकर्ता छात्र-छात्राओं को नकल करने का खुला ऑफर दिया गया था ताकि बाद दब जाए आगे ना जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से एक शिक्षक संलिप्त था जो बार-बार परीक्षा कक्ष में आकर अपने परिचितों को नकल प्रकरण की प्रक्रिया चल रहा था। जिसका छात्र-छात्राओं ने विरोध किया था।

जिन छात्र-छात्राओं ने की थी शिकायत उन्हें दी जा रही धमकी:

छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत किए जाने पर कुछ छात्रों को धमकी प्राप्त फोन कॉल आया तो कुछ को मौखिक रूप से कुछ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा ऐसी धमकी भी देने की बात सामने आई है जिससे छात्र बहुत सहमे हुए थे। यही नहीं इस नकल के खेल में केंद्र अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षकों के शामिल होने की खबर आ रही है बच्चों के मुताबिक नकल के आवाज में मोटी रकम वसूली भी की जा रही थी बच्चों के मुताबिक दसवीं बोर्ड परीक्षा में चुनिंदा बच्चों को उनके द्वारा चीटिंग कराया जा रहा था।

केंद्राध्यक्ष ने नहीं लिया एक्शन:-

छात्रों ने यह भी बताया कि यदि बाजू वाले छात्र कुछ बोलते थे तो उन्हें क्लास से भाग देने की बात करते थे। इसकी शिकायत पहले भी केंद्राध्यक्ष को दी जा चुकी थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि अगले दिन चीटिंग नहीं होगा लेकिन शनिवार को खुलेआम नकल से परेशान छात्रों ने आखिर उच्चाधिकारियों को शिकायत कर ही दी।

विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए केवल केंद्राध्यक्ष को हटाने की कार्रवाई :-

जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल केंद्र अध्यक्ष को प्रभाव से हटाने एवं मामले की गंभीरता से जांच करवाने का आश्वासन दिया था जिसमें केवल केंद्राध्यक्ष को हटाने की कार्यवाही की गई। एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुछ छात्र-छात्राएं शिकायत लेकर आए हुए थे उनके शिकायत के मुताबिक परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है वही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी जिसमें आज पूरे 5-6 दिन हो गए हैं जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आगे नहीं की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी सर द्वारा जांच कमेटी टीम गठित की गई है। पूरी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी सर द्वारा बतायी जा सकेगी।

नीलम राजपूत

विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़

जांच कमेटी टीम बनाई गई है जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फत्तेराम कोसरिया

जिला शिक्षा अधिकारी

 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET