लोकसभा निर्वाचन 2024-जिला स्तरीय अपीलीय समिति गठित
खैरागढ़:- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के जारी निर्देश के तारतम्य में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73—खैरागढ़ एवं 74—डोंगरगढ़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जब्त नगदी एवं अन्य वस्तुओं के प्रकरणों में परीक्षण व जांच कर आवश्यक निर्णय लेने हेतु जिला स्तरीय अपीलीय समिति (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) का गठन किया है। समिति में अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ़ एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 राजनांदगांव (वि.स.नि.क्षे. 73—खैरागढ़) टंकेश्वर प्रसाद साहू को अध्यक्ष, अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) छुईखदान एव नोडल अधिकारी शिकायत रेणुका रात्रे एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एव जिला कोषालय अधिकारी गिरीश देवांगन को सदस्य बनाया गया है।
जिला स्तरीय अपीलीय समिति (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत स्थैतिक नगरानी दल (एसएसटी), उडऩदस्ता दल (एफएसटी), पुलिस एवं अन्य क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जब्त की गई नगदी एवं अन्य वस्तुओं को रिलीज करने के संबंध में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर जारी अनुदेशों का सारसंग्रह जनवरी 2024 के मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।