रवैरागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल (कन्या शाला)में 10वीं बोर्ड के गठित पेपर में नकल
खैरागढ़:- केसीजी जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स ने नकल कराए जाने की शिकायत की गई है। खैरागढ़ के स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या विद्यालय में टीचरों पर अपने चहेते छात्रों को नकल करवाने का आरोप लगाया गया है। 9 मार्च शनिवार को गणित का एग्जाम था, एग्जाम देने के बाद 20-25 बच्चे कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके बाद छात्र-छात्रा जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया के पास पहुंचे। स्टूडेंट्स ने बताया कि उनका सेंटर स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या विद्यालय में है, जहां जमकर चीटिंग कराई जा रही है। स्टूडेंट्स ने केंद्राध्यक्ष कुणाल टंडन से भी इस बात की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। बच्चों का कहना है कि पहले पर्चे से ही यहां टीचर अपने मनपसंद स्टूडेंट्स को नकल करा रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि गणित के एग्जाम में शिक्षक के पास किसी का फोन आया। फोन काटने के बाद वे कुछ बच्चों को नकल कराने लगे। उन्हें पर्चे पर लिखकर उत्तर दिए गए।
स्टूडेंट्स ने जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर के नाम शिकायत सौंपी है। छात्रों ने लिखा है कि स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या शाला खैरागढ़ के परीक्षा केंद्र में कुछ खास स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास करने और उन्हें अतिरिक्त नंबर मिल जाए, इसके लिए खुलेआम नकल सामग्री मुहैया कराई जा रही है।
नकल कराने के लिए अलग-अलग कमरों में खास व्यवस्था भी की गई है। इससे कन्या शाला की छवि भी धूमिल हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने केंद्राध्यक्ष कुणाल टंडन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।