सीआरसी केंद्र राजनांदगांव में श्रवण बाधित लोगों को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, चेहरे खुशी से खिले
राजनांदगांव. दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) राजनांदगांव में गुरुवार 7 मार्च को जरूरतमंद 5 श्रवण बाधित लोगों को निःशुल्क कान का मशीन अर्थात सुनने का श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम में गुरुवार को श्रवण बाधित कुल 5 लोगों को जिनको सुनने में हो रही समस्या को देखते हुये इसके रोकथाम, निदान एवं उचित परामर्श के लिये निःशुल्क कान का मशीन अर्थात् सुनने का श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में एन.पी.पी.सी.डी. प्रोग्राम ज़िला अस्पताल राजनांदगांव के नोडल ऑफिसर डॉक्टर बीएल तुलावी (ईएनटी), सीआरसी केंद्र की निदेशक स्मिता महोबिया, श्रवण विशेषज्ञ गजेन्द्र कुमार साहू व सीआरसी राजनांदगांव के विक्रम एलिम्को द्वारा श्रवण बाधित कुल 5 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है सीआरसी केंद्र मानव सेवा के क्षेत्र में अनवरत श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। खास बात ये है कि जब सीआरसी केंद्र राजनांदगांव द्वारा श्रवण बाधित लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
सीआरसी राजनांदगांव के सहयोग से ”विश्व श्रवण दिवस” पखवाड़ा का सोमवार 4 मार्च को विधिवत शुभारंभ किया गया था
गौरतलब है कि दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) राजनांदगांव के सहयोग से ”विश्व श्रवण दिवस” पखवाड़ा का सोमवार 4 मार्च को विधिवत शुभारंभ किया गया था और ये बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम सीआरसी राजनांदगांव के तत्वाधान में 10 मार्च रविवार तक लगातार संचालान किया गया।
सीआरसी केंद्र की स्थापना दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई हैं
उल्लेखनीय है कि दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी-राजनांदगांव) की स्थापना दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है और ये केंद्र द्वारा ही संचालित हैं साथ ही ये महत्वपूर्ण केंद्र राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्याँगजनों के सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी), सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण में अनवरत बेहतर कार्य कर रहा है।
3 मार्च से शुरू हुआ ये कार्यक्रम आगामी 10 मार्च तक संचलित किया गया
जानकारी अनुसार दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्र केंद्र राजनांदगांव एवं एन.पी.पी.सी.डी.प्रोग्राम जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव के सहयोग से विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा रविवार 3 मार्च से आगामी 10 मार्च रविवार तक सभी दिव्याँग, सभी विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्र में आंकलन शिविर व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
पखवाड़ा कार्यक्रम में सुनने में होने वाली समस्या की रोकथाम व इसके बेहतर निदान के बारे में प्रभावित लोगों को अनवरत जागरूक किया जा रहा
गौरतलब है कि 3 मार्च से आयोजित इस विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम में श्रवण बाधित, सुनने में होने वाली समस्या की रोकथाम व इसके बेहतर निदान के बारे में जरूरत मंद लोगों को बेहतर तरीके से सीआरसी की निदेशक स्मिता महोबिया व श्रवण विशेषज्ञ गजेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में अनवरत जागरूक किया जा रहा है।