[the_ad id="217"]

हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

खैरागढ़:- भारत शासन ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना के अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही 78 हजार तक की अधिकतम सब्सिडी एवं सस्ते व्याज पर लोन भी मिलेगा। जिससे सौर प्रणाणी को बढ़ावा मिलेगा। क्रेडा के जिला प्रभारी ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को भी अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना से अधिक आय, कम बिजली और नवीन रोजगार सृजन होगा। नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत के प्रति जागरूतकता बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि छतों पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहीयों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता एक से 02 किलोवॉट एवं 0 से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलोवॉट एवं 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत हाने पर 60 हजार से 78 हजार रूपए की अनुदान प्रदान की जाएगी। इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 3 किलोवॉट एवं 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत होने पर 78 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी, जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन या प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है। योजना का लाभ लेने के ईच्छुक हितग्राही क्रेबा जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ अपना पंजीयन करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु क्रेडा जिला कार्यालय के उप अभियंता  सरोज ठाकुर, मोबाईल नंबर 8770863716 एवं मेघराज साहू, मोबाईल नंबर 8889741020 से प्राप्त कर सकते है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET