सांसद संतोष पांडे के विशेष प्रयासों से पीवीजीटी बसाहटो हेतु 13 नवीन सड़क स्वीकृत
खैरागढ़:- भारत सरकार द्वारा सुदूर अंचल में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विकास के लिये पीवीटीजी बसाहटों को बारहमासी पहुंच विहीन सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु पीएम—जनमन योजना प्रारंभ की गई है। पीएम—जनमन योजना के तहत जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखंड छुईखदान की 13 पीवीटीजी बसाहटों में सांसद संतोष पाण्डेय के विशेष प्रयास से 16 गांवों को जोड़ने हेतु 13 सड़कें कुल लंबाई 35.13 कि.मी. राशि रू. 2431.49 लाख की स्वीकृति केन्द्र शासन द्वारा प्रदान की गई है। जिसमें निर्माण एजेंसी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है। जिनके द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ होगी।
विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वाले क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु 13 सड़को को चिन्हाकित किया गया है। जिसमें आमाटोला, ठाकुरटोला, समुंदपानी, गोलरडीह, गेरूखदान, बांधाटोला, बगारझोला आदि गांव इस सड़कों से जुड़ेंगे। जिससे 16 पीवीटीजी गांवों के हजारों लोग लाभांवित होंगे। उक्त सड़क निर्माण कार्य के स्वीकृति मिलने पर खैरागढ़—छुईखदान—गंडई जिले के क्षेत्रवासियों ने राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है।