युवा ग्रुप संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न
छुईखदान:- जिला रक्तदाता संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में युवा ग्रुप संस्था के द्वारा विगत 20 फरवरी को रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में संस्था के युवाओं ने एवं अन्य लोगों ने भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया युवा ग्रुप संस्था इस जिले की सबसे बड़ी संस्था है। इस संस्था मे सैकड़ो युवा शामिल है, इस शिविर का आयोजन युवा ग्रुप संस्था के अध्यक्ष शरद वैष्णव के नेतृत्व में किया गया था। युवा ग्रुप संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए साल में दो से तीन बार शिविर लगाया जाता है और प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज में जाकर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जाता है और ऐसे जीवन रक्षक कार्य करने के लिए युवाओं को भी शिविर लगाकर जागरुक किया जाता है इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपना योगदान दिया। इस रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने अपना शैक्षिक रक्तदान किया इस आयोजन में मुख्य रूप से रक्तदान हेतू आए मेडिकल कॉलेज राजनंदगांवकि टीम का विशेष सहयोग रहा।