शा.प्राथमिक शाला पिपरिया मे बसंत पंचमी, मातृ-पितृ पूजन एवं वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
खैरागढ़ :- शा.प्राथमिक शाला पिपरिया एवं शा.पूर्व. मा. शाला पिपरिया मे बसंत पंचमी मातृ-पितृ पूजन एवं वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया l जिसमे SMC के सदस्यों,पालको एवं नगरवासी बड़ी संख्या मे कार्यक्रम मे शामिल होकर बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार प्रदान किए l कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं वंदना के साथ हुआ l इसके पश्चात बच्चे अपने माता-पिता का तिलक लगाकर,आरती के साथ पूजन किए l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शैलेन्द्र वर्मा(नगर पालिका अध्यक्ष),अध्यक्षता टिकेश्वरी पटेल ने की l इस दौरान मंच पर प्रेम वर्मा, गिरवर पटेल, चेतन निषाद,धनेश वर्मा, लाला वर्मा,कुबेर वर्मा,तुकाराम साहू,शेख समीर,शेख ज़मीरुद्दीन,गोरे वर्मा, सुरजीत साहू, कुम्भलाल वर्मा,रूपेश मणिपुरी संकुल प्राचार्य टी. डी. बंजारे, रामेश्वरम वर्मा (CAC) तोपचांद वर्मा(CAC) प्रधान पाठिका प्रमिला सिंह, गोपेश्वरी साहू,शिक्षक सोनाली कर्महे,मनोज वर्मा,दिलीप तोड़े,भगवती सिन्हा, कोमल कोठारी,चंद्र किरण ठाकुर एंव सभी पालक, नगरवासी उपस्थित रहे।