▪️पांडादाह में क्षेत्रिय अहिरवार समाज के पदाधिकारियों सहित युवाओं ने किया सराहनीय काम।
▪️राहगीरों को रोका, मास्क पहनाया और संक्रमण से बचाव के लिए किया जागरूक, 2 हजार मास्क का किया वितरण
खैरागढ़ / पांडादाह । सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी को मानने वाले इनके अनुयायी अहिरवार समाज ने आज तहसील खैरागढ़ के ग्राम पंचायत पांडादाह में कोरोना काल के तीसरी लहर को देखते हुए समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांडादाह हाई स्कूल चौक के व्यापारियों को मास्क वितरण किया।
पहले राहगीरों को रोका, फिर उन्हें मास्क बांटे और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। ये जनजागरूकता की पहल खैरागढ़ तहसील एवं ग्रामीण अहिरवार समाज के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं समाज के युवाओं के सदस्यों ने कीया।
साथ ही समाज को इस विकट समय में सतर्क रहने तथा एक दूसरे का पूर्व की तरह सहयोग करते रहने की बात कही गयी। वहीं समाज के लोगों को समाज के प्रति एकजुटता , अनुशासन बनाये रखते हुए भविष्य में किसी भी तरह की समस्या आने पर समाज के मुखिया को शीघ्र अवगत कराने को कहा गया । जिस पर हमारे द्वारा त्वरित निराकरण किया जा सके ।
वहीं अहिरवार समाज के पारस टांडेकर (पूर्व सरपंच ढारा) ने बताया कि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ता असर इंसानी जिंदगी के लिए चुनौती बनने लगा है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए उपाय और सतर्कता बरतने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी के चलते सन्त शिरोमणि गुरु रविदास के अनुयायी, हमारे अहिरवार समाज के सभी सदस्यों ने ग्राम पांडादाह के हाई स्कूल चौक के सडक़ क्षेत्र में राहगीरों एवं यहाँ के व्यवसायियों को मास्क वितरित कर जनजागरूक करने का काम कर रहे हैं । गुरुवार शाम 4:30 बजे शुरू हुई अहिरवार समाज की इस पहल को ग्राम के आमजनता का भी भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन के प्रति गंभीरता बरतने की बात कही। इस दौरान सैकड़ों मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अहिवार समाज उक्त अभियान में क्षेत्रीय अहिरवार समाज ग्राम पंचायत पांडादाह से सेवानिवृत्त (वन विभाग डिप्टी रेंजर) गणेश भालेकर , ग्राम पंचायत ढारा से पारस टांडेकर , महेश भांडेकर, ग्राम पंचायत देवरी से प्राशान्त चौरे, जितेंद्र चौरे, बुधराम टांडेकर, देवदास चौरे, मनोज कुंम्भले , दुर्गा चौरे, रोहित खरे, फुलसिंग खरे, बलराम बागसवार कृष्णा भांडेकर, सुदामा भांडेकर , सुदर्शन भांडेकर, पूर्व सरपंच सहित समाज के अन्य अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
००००००००