पी डब्ल्यू डी खैरागढ़ के ई ने नियम के विरुद्ध जाकर विकास कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को फ़ायदा पहुँचाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने दिया बी टी पेंच रिपेयरिंग का काम ।
आज खैरागढ़ के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अजीत जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे )के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के द्वारा विकास कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को पीडब्ल्यूडी द्वारा नियम विरुद्ध जो बी टी पेंच रिपेयरिंग का कार्य दिया गया है उसके विरुद्ध लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ मैं आज एके चौहान साहब को एक शिकायती पत्र जांच के लिए दिया गया अगर जांच 15 दिनों में नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ जनता जे के द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाद होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ की होगी सब डिवीजन डोंगरगढ़ में विकास कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को ₹6000000साठ लाख का बी टी पेच रिपेयरिंग का कार्य नियम विरुद्ध दिया गया है ।जिसमें मेढा से कोलिहापुरी, डोगरगढ़ से ढारा, राज्यकट्टा से गजमर्रा मार्ग तीनों सड़कों का पेंच रिपेयरिंग का कार्य विकास कंस्ट्रक्शन राजनादगांव को दिया गया है जिसमें शिकायती पत्र देते समय नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में अमर गोस्वामी, संत निषाद, विजय सिंह, रामचन्द्र साहु के द्वारा पी डब्ल्यू डी के ई ए के चौहान को एक सिकायती पत्र दिया। जो विकास कंट्रक्शन का डामर प्लांट का दस्तावेज संलग्न है। विकासखंड मोहल्ला के ग्राम पंचायत माडिंग , पिडिंग ,भुर्सो में स्थित है ।जोकि कार्यस्थल से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है नियम विरुद्ध है ।पेंच रिपेयरिंग का जहां पर प्लांट लगाया जाता है उसकी पेच रिपेयरिंग वाले सड़क से अधिकतम दूरी 70 किलोमीटर होना चाहिए जो यहां पर 70 किलोमीटर से अधिक है। इस दूरी की वजह से कार्य में गुणवत्ता नहीं होने के कारण कार्य गुणवत्ताहीन हो जाता है । किस नियम के तहत विकास कंस्ट्रक्शन को कार्य दिया गया इसकी जांच होनी चाहिए। और जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार के बीच जो डील हुई है उसका खुलासा होना चाहिए की किसको इसमें फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध कार्य दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है 15 दिनों के अंदर तो छत्तीसगढ़ जनता जे के द्वारा पीडब्ल्यूडी खैरागढ़ के खिलाफ आंदोलन करने के लिए ब।द्ध होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।