सांसद के प्रयास से अब घर-घर पहुंचेगा जल
Sarswati Sanket News खैरागढ़
है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों से ब्लॉक के गांवों में पेयजल सुविधा विस्तार के लिए राशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत ग्रामों में पाइप लाइन विस्तार घरों पहुंचाया जाएगा। एकल ग्राम सोलर योजनांतर्गत वन ग्राम मलेदा में 54.24 लाख, घाघरा में 21.44 लाख, कोयलीकछार में 23.61 लाख, रेंगाकठेरा में 24.49 लाख, केराबोरी में 28.77 लाख, बगईझोरी में 23.88 लाख, कटेमा 24.80 लाख, दल्लीखोली 21.52 लाख, सहसपुर 22.81 लाख, महुआदार 21.27 लाख, बावली 22.99 लाख, बोदागढ़ 28.06 लाख, परसुली 28.06 लाख, मुड़पार 29.89 लाख, बरपेलाटोला 17.03 लाख, हीरावाही 24.74 लाख, उदरी नवागांव 27.51 लाख, बरगांव 39.02 लाख, बोरला 26.33 लाख, गाड़ाघाट 49.81 लाख और करेलागढ़ में 49.81 लाख रूपए स्वीकृत हुआ है। इसी प्रकार बरबसपुर में 53.82 में लाख मालूद में 55.93 लाख, डूंडा में 71.05 लाख, चंदैनी में 62.62 लाख, कुर्रुभाठ 99.06 लाख, ढोलियाकन्हार 63.57 लाख कातलवाही 80.91, पेंड्रीखुर्द में 67.81 लाख, केशला 57.70 लाख कुसुमकुआं 27.32 लाख घुघरीटोला 18.33 लाख करमतरा 157.06 लाख, रेंगाकठेरा 3.70 लाख गातापार 66.42 लाख, मंडलाटोला 63.32 लाख, तेलीटोला चिचका59.68 लाख, टेमरी 61.06 लाख, पिरचापहाड़ 60.99 लाख, बरगांव नवागांव 69.64 लाख, खैरबना 59.42 लाख, संडी 100.37 लाख, मुस्का 64.71 लाख, नवागांव कंवर 71.93 लाख
रेट्रोफिटिंग के स्वीकृति
इसी तरह रेट्रोफिटिंग योजनांतर्गत झीकादाह में 44.93 लाख, रेंगाकठेरा में 49.83 लाख शेरगढ़ में 7992 लाख, अवेली में 72.14 लाख, अमलीडीह कला में 136.03 लाख, अकरजन में 65 लाख, पेटी में 61.61 लाख, जालबांधा में 68.54 लाख, बैगाटोला में 79.29 लाख, कुम्ही में 60.61 लाख, पिपलाकछार में 55.53 लाख, चंगुर्दा में 56.3 लाख, रगरा में 75.89 लाख, मरदाकला में 33.1 लाख धौराभाठा में 45.87 लाख जोरातराई में 89.39 लाख, टेकापार कला में 71.26 लाख, भोरमपुरकला में 59.62 लाख, सिधौरों में 49.92 लाख, पवनतरा में 79.8 लाख धनगांव में 81.55 लाख कुकुरमुझ में 71.61 लाख मड़ोदा 98.92 लाख मूलाटोला 84.45 लाख राहूद 7352 लाख भीमपुरी 10241 लाख, डोकरामाठा 67.54 लाख, कुलीकसा 66.52 लाख, बघमर्रा 66.65 लाख, ईटार 98.17 लाख पांडावाह 10995 लाख सहसपुर 66.14 लाख, खम्हारडीह 5981 लाख लिमऊटोला 64.49 लाख, भोथी 114.93 लाख, सोनपुरी 78.81 लाख, दिलीपपुर 98.70 लाख और कटनीकला में 102.69 लाख की लागत से पेयजल सुविधा
विस्तार किया जाना प्रस्तावित है।
भरतपुर 75.12 लाख, सांकरा 89.83 लाख, बोदागढ़ 3.68 लाख, मुढ़ीपार 160.21 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तार सहित अन्य कार्य होना है। जनपद के सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने बताया कि ब्लॉक के गांवों में भी सांसद श्री पांडेय के प्रयासों से जल जीवन मिशन के कार्य स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृति दिलाने पर सांसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, राकेश गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू, पांडादाह मंडल अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू, लक्ष्मीचंद आहूजा आदि ने सांसद का आभार जताया है।