सट्टा पट्टा लिखने वाला चढ़े पुलिस के हत्थे
गंडई :- पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत खाण्डे के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व मे थाना गंडई में अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे। अभियान के तहत आज दिनांक 26.12.2023 को थाना गंडई पुलिस द्वारा अवैध सट्टा पट्टी लिखने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी काजू राम राठौर पिता स्व0 बिसुन राठौर उम्र 53 साल साकिन वार्ड 09 महामाईपारा गंडई थाना गंडई जिला केसाजी को घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कर पकड़ा । आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी ,एक नग डाट पेन नगदी रकम 680रू0 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 324/2023 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा – 6 के तहत कार्यवाही कर विधि अनुसार कार्यवाही किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना गंडई मे पदस्थ प्र0आर0 133 सुन्दरू राम चंद्रवंशी आरक्षक 1395 मनोज बंजारे एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है।