खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के बाद केसीजी भाजपा जिला अध्यक्ष ने नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष अजय जैन को हटाया
खैरागढ़। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष ने बीते रात दो आदेश पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने खैरागढ़ नगरपालिका परिषद में बीजेपी पार्टी के नेताप्रतिपक्ष पार्षद अजय जैन को हटा दिया है । वहीं अजय जैन के स्थान पर रूपेंद्र रजक को खैरागढ़ नगरपालिका का नेताप्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके आदेश पत्र सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहे हैं साथ ही साथ तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। कुछ राजनीति के जानकारों की यदि हम माने तो भाजपा पार्टी में गत खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में भितरघात किये जाने की सुगबुगाहट मिली थी, शायद नतीजन अब खैरागढ़ भाजपा के जिला अध्यक्ष घम्मन साहू जिसके कारण एक्शन मोड में हैं।
खैरागढ़ जिला बीजेपी अध्यक्ष से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बीजेपी के नेताप्रतिपक्ष पार्षद अजय जैन पर अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर पाने के कारण सभी बीजेपी पार्षदों से रायशुमारी लेकर यह निर्णय लिया गया है। सभी पार्षदों ने वार्ड नम्बर 11 के पार्षद रूपेंद्र रजक को खैरागढ़ नगर पालिका में नेताप्रतिपक्ष बनाये जाने की सहमति जताई है।
अजय जैन:― नेताप्रतिपक्ष के पद से हटाए गए पार्षद अजय जैन का कहना है कि कारण तो पता नहीं कि मुझे क्यों हटाया गया है। लेकिन भाजपा पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है तो कुछ और भी अच्छा करने की सोची होगी । पार्टी का निर्णय मुझे दिल से स्वीकार है। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य है। नेताप्रतिपक्ष पार्षद रूपेंद्र रजक को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूँ और मैं रूपेंद्र रजक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।