आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ में मनाया गया “वीर बाल दिवस”, साहिबजादों के शौर्य, वीरता, त्याग और धर्मनिष्ठा को किया गया याद
खैरागढ़ :- जिला शिक्षा विभाग केसीजी द्वारा मंगलवार 26 दिसंबर को नगर के आदर्श शास कन्या आत्मानंद उच्च माध्यमिक शाला खैरागढ़ में “वीर बाल दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलांबर वर्मा, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव उपस्थिति थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक घम्मन साहू ने की। स्वागत भाषण में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उपस्थित बच्चों को भारत के इतिहास में अमर वीर बलिदानी बच्चों के शौर्य की कहानी बताकर उसे आत्मसात करने की अपील की।
विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारा देश वीरों और बलिदानियों का देश है हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने खो खो और कबड्डी में अपनी प्रतिभा दिखाई विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य आदि की दी रंगारंग प्रस्तुति ।
उद्बोधन में विक्रांत सिंह ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिक्ख संप्रदाय के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर यह घोषणा की थी कि अपने धर्म की रक्षा करते हुए उनके छोटे साहिबजादों वीर जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने जो बलिदान दिया था उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” मनाया जायेगा। अतः आज हम देश के उन वीर पुत्रों को सच्ची श्रद्धांजलि देने यहां पर उपस्थित हुए हैं,उन्होंने बच्चों को उनके शौर्य और बलिदान से प्रेरित होकर अपने धर्म और देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, विनय देवांगन, भीखम चंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह गोल्डी, टी के चंदेल, विकेश गुप्ता, रामाधार रजक, रूपेंद्र रजक, कमलेश कोठले, नरेंद्र सेन, ओम साहू, पुष्पा सिंदूर, गिरिजा चंद्राकर, मोनिका रजक, तहसीलदार प्रीति लारोकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह राजपूत, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, बीआरसी सुजीत चौहान सहित शिक्षक व कर्मचारियों का योगदान रहा।