सिंगारघाट में एन एस एस सात दिवसीय शिविर प्रारंभ
खैरागढ़ – डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला के रा.से.यो. इकाई व्दारा प्राभारी प्राचार्य रोशन लाल वर्मा के निर्देशन एवं कार्यकम अधिकारी अनुराग सिंह व्याख्याता एल.बी. के मार्गदर्शन में सात दिवसीय शिविर का ग्राम सिंगारघाट में दिनांक 23.12.2023 से आयोजित किया गया है। कार्यकमं का उद्घाटन स्वीमी विवेकानन्द के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लित कर किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम सरपंच मनीषा बैतल साहू, उपसरपंच नोहर निषाद मंच गण सावत साहू, अन्नपूर्णा सेन, देवशरण दीनूराम, विष्णुनिषाद, दिलीप निषाद, मनोहर बोरकर, प्रमोद मेश्राम के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि यह शिविर दिनांक 29.12.2023 तक सात दिवस तक विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पन्न होगा जिसमें छात्र सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक निख्तर कियाशील रहते हुये गांव में नशा उन्मूल्लन, स्वच्छता अभियान एड्स जागरूकता पोलोथिन पाउच से प्रदूषण, स्वंय की सफाई, स्कूल, गलियां, तालाब की स्वच्छता के साथ-साथ छात्रो व्दारा सांस्कृतिक साहित्यीक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। छात्रो के व्यक्तित्व विकास हेतु प्रतिदिन 2 से 4 बजे तक विभिन्न विषय को लेकर बौध्दिक चर्चा का आयोजन किया जाता है।