गयाराम वर्मा ने धान बोनस राशि पाकर किया खुशी जाहिर, राशि का कुछ हिस्सा घर के जरूरी कार्यं के अलावा खेती कार्य में होगा उपयोग
खैरागढ़:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज 25 दिसंबर सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी। इस मौके पर ज़िले के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचन वाले कृषकों के लम्बित बोनस 70 करोड़ 1 लाख 21 हज़ार रुपये की राशि का आन लाइन भुगतान किया गया। ज़िले के ग्राम भीमपुरी के किसान श्री गयाराम को दो साल के बोनस राशि 56520 रुपए प्राप्त हुआ ।
लोकसभा राजनांदगांव के संसद संतोष पांडे ने उन्हें धान बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र सौपा कर शुभकामन्ये दी। किसान गयाराम वर्मा ने बताया की मेरे मोबाईल में मैसेज आया, बोनस राशि मेरे खाता में जमा हो गया है। उन्होंने बताया की इस राशि का मैं घर के जरूरी काम के साथ खर्च करूंगा साथ ही कुछ राशि खेती के लिए उपकरण लूंगा। इसी प्रकार किसान श्री फगुवा ने त्वरित प्रक्रिया देते हुए बताया कि वह बकाया बोनस राशि की आस छोड़ चुके थे। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आस पूरी की। मिली बोनस राशि से वह खेती के लिए ज़रूरी उपकरण ख़रीद कर खेती में उपयोग करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।