किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल हुई
खैरागढ़:- छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नीति में परिवर्तन हेतु आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार खरीफ वर्ष 2023-24 में प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की गई है एवं धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित की पात्रता किसानों को दिनांक 1 नवंबर, 2023 से होगी साथ ही ऐसे किसान जो अपना धान पूर्व में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर चुके हैं, उन्हें भी उक्त पात्रता अंतर्गत धान विक्रय करने की सुविधा होगी ।