महापुरुषों के सिर्फ पूजा-पाठ नही बल्कि अनुसरण भी करें : विप्लव साहू
खैरागढ़ : ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोठिया अंतर्गत खुर्सीपार में गुरु घासीदास बाबा की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय सत्संग प्रवचन हुआ। सत्संग में पंडित मानदास आनन्द साहेब बेमेतरा वाले ने अपनी मुखारबिंद से अंचल के जनसमुदाय को सतनाम पंथ और बाबा की जीवन वृत को बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने गुरुगद्दी को प्रणाम करते हुए बाबा की जन्मदिन पर बधाई दिए और अपने उद्बोधन मे बताया कि बाबा घासीदास-कबीरदास और अन्य बड़े महापुरुष साक्षर नही थे, लेकिन उन्होंने समाज को जीना सिखा दिया। हमे महापुरुषों की सिर्फ पूजा-पाठ ही नही करना चाहिए बल्कि उनके बताए सीखों पर अनुसरण भी करें। पढ़-लिख लेना ही शिक्षा नही है, बल्कि साक्षरता के बाद हमे सही जीना सीखना ही शिक्षा है। आप सम्मानित जनता द्वारा चुने जाने के बाद मैने शिक्षा को ही प्रमुख कार्यक्षेत्र बनाया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ भोला साहू, शिवानंद यादव, योगेश साहू और समाज के अध्यक्ष प्रवीण बंजारे, भंडारी थनवार दास बंजारे, साटीदार जीवन बंजारे, नितेश टंडन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अंचलवासी उपस्थित रहे।