[the_ad id="217"]

जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बाजार अतरिया में हुआ ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बाजार अतरिया में हुआ ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

खैरागढ़:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रदेश में किया। इस दौरान उन्होंने देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वर्चुअली माध्यम से जुड़कर हितग्राहियों से चर्चा भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के पाॅच राज्यों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।

इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें बधाई दी और विकसित भारत की सपना को साकार करने में निरंतर सहभागिता निभाने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रायपुर से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार रही है। इस सरकार ने हमेशा से सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए समावेशी विकास की दिशा में काम किया है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बाजार अतरिया में आयोजित हुआ इस दौरान विधानसभा क्षेत्र भूतपूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य धम्मन साहू, जनपद सदस्य खैरागढ़ हिमांचल सिंह, दिनेश वर्मा, तोप सिंह राजपूत, वंदना वर्मा, अनूप वर्मा, पुकराम सिन्हा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर  डीएस राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लोग आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद रहे।इसके पूर्व प्रचार रथ के ग्राम बाजार अतरिया में आगमन होने पर स्वागत दल की महिलाओं के द्वारा प्रचार रथ का आरती उतारकर स्वागत अभिनंदन किया गया। भूतपूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों, वंचितों और आम जनता को लाभान्वित करने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। आज पूरे देश में श्री मोदी विकास एवं विश्वास का पर्याय बन गया है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव जाकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देना और योजनाओं से लाभान्वित करना है। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोबाइल वैन जिले के चिन्हांकित गांवों में भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से समाज के उन गरीब कमजोर और वंचित हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों से संवाद स्थापित कर योजनाओं के संदर्भ में उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता का प्रसार भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नया कार्ड बनाने के अलावा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लोगो को 18 लाख आवास लक्ष्य संबंधित जानकारी से लोगो को अवगत कराया गया इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET