नाबालिग के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पाये जाने पर किया गया पालक के विरुद्ध किया गया चालानी कार्यवाही
खैरागढ़:- जिले के पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा (I.P.S.) के निर्देशन में जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु से संचालित करने जिले के सभी थानों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके परिपालन में जिले के सभी थानों द्वारा आवश्यक वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर विधि विरुद्ध वाहन चलाने वाले तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते चलानी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना खैरागढ़ पुलिस चैकिंग पॉइंट में एक नाबालिक बालक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक मोटर साइकल लहराते हुए चलाते मिला जो की नाबालिग 15 साल निवासी तुरकारीपारा खैरागढ़ होना पाया गया, जिनसे वाहन संबंधी दस्तावेज एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने कहने पर स्वयं के पास किसी प्रकार के वाहन संबंधी कागजात तथा स्वयं का वाहन चलाने का किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होना बताया तथा अपना उम्र 15 साल होना बताया, नाबालिग वाहन चालक के द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाये जाने पर पालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम 4/184 mv act के तहत पंचनामा तैयार किया गया, जो पृथक से इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया जाता है |
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपने वाहन के मुताबिक समस्त उचित दस्तावेज एवं लाइसेंस तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील किया। खैरागढ़ के अंदर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को समय समय पर व्यवस्थित किया जा रहा है। जिससे खैरागढ़ में स्कूल के बच्चों के आने जाने के वक्त एवं बाजार में अत्यंत ट्रैफिक का दबाव एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी जिससे अब राहत मिलने लगी है। एसपी महोदया ने जिले में यातायात नियमो का पालन कर किसी प्रकार की होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर विराम लगाने में अपनी सहयोगिता प्रदान करने की नागरिकों से सहयोग की अपिल भी किया गया है।