बख्शी जी की स्मृति में होगी जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता
खैरागढ़. माटी के गौरव पुरुष, साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इकरा फाउंडेशन व शांतिदूत संस्था के संयोजन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। निबंध लेखन के लिए छात्रों को न्यूनतम 300 शब्दों में व अधिकतम 500 शब्दों में लेखन सीमा तय की गई है व निबंध लेखन के लिए अधिकतम 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। निबंध लेखन के समय किसी भी तरह की नकल सामग्री व डिजिटल गैजेट्स, मोबाइल फोन आदि प्रतिबंधित किया गया हैं, प्रतिभागी हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निबंध लेखन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए आयोजन तिथि 17 दिसंबर तय की गई है, प्रतियोगिता विज्ञान भवन डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खैरागढ़ परिसर में सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक होगी वहीं प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार अलग-अलग श्रेणियां में बांटा गया है। प्रथम पुरस्कार 2001₹ नगद, बुद्धवासी एल.एल. तुरे जी की स्मृति में श्रीमती शांति देवी तुरे द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 1601₹ नगद, मरहूम मोहसिन खान जी की स्मृति में मोईन खान द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार 1100₹ नगद, स्वर्गवासी रमेंद्र मोहन दास जी की स्मृति में अधिवक्ता संदीप दास वैष्णव द्वारा विजय छात्रों को दिया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट लेखन के लिए अन्य सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को दिए जाएंगे तथा समस्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी की पुण्यतिथि 28 दिसम्बर को गौरव स्थली डॉ.अंबेडकर चौक, खैरागढ़ में बख्शी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा हिंदी साहित्य जगत में उनके अवदान को लेकर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जहां विजयी प्रतिभागी को विद्वान वक्ताओं के बीच विमर्श का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थीगण अपने विद्यालय के प्राचार्य/ संस्था प्रमुख से नाम दर्ज करवा सकते हैं। किसी भी सहयोग अथवा प्रतियोगिता संबंधी चर्चा के लिये 9424111414, 9303137073 व 9644263220 छात्रगण संपर्क कर सकते हैं।