अखिल भारतीय वैष्णव सेवासंघ की बैठक छुईखदान स्थित रानी मंदिर में हुआ संपन्न
खैरागढ़ :- अखिल भारतीय वैष्णव सेवासंघ चतुः सम्प्रदाय की बैठक 10 दिसम्बर 2023 रविवार को रानी मंदिर छुईखदान में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित वैष्णव जन ने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी की पूजा स्तुति के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रदेश अध्यक्ष राकेश वैष्णव रिस्दा ने सामाजिक संगठन की सक्रियता हेतु प्रत्येक जिला ईकाई में बैठक आयोजन की बात कही। महासचिव रजनीश वैष्णव ने युवक युवती परिचय सम्मेलन , वैष्णव समाज के भागवताचार्यों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 2024 में आयोजित करने हेतु स्थान एवं समय पर सहमति बनाने अपने विचार रखे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने बैठक के साथ ही राजमहल छुईखदान में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में शामिल होने खुशी एवं आभार व्यक्त किया। खेमनारायण वैष्णव चिखला साजा ने राजनांदगांव बैरागी रियासत के रक्त संबंधी रिश्तेदार होने का प्रामाणिक दस्तावेज समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। महंत राधेमोहन वैष्णव ठाकुरटोला ने निहंग एवं गृहस्थ वैष्णव बैरागी महंत की जानकारी दी। इस अवसर पर संदीप वैष्णव कोडका , शिवकुमार वैष्णव, ललिता मनीष वैष्णव राजिम, चिंतामणि वैष्णव दुर्ग, परमेश्वर वैष्णव, उधोदास वैष्णव पांडादाह मंडलेश्वर, राजेन्द्र डाक्वर दास वैष्णव,सनत दास वैष्णव, गिरधर वैष्णव, गजेन्द्र वैष्णव खैरागढ़, श्रीमती पूर्णिमा वैष्णव, नीलू वैष्णव लोरमी , रंजीता वैष्णव, लतारानी वैष्णव ,मधु अश्वनी वैष्णव, सरिता बाबा वैष्णव, महंत समीर वैष्णव, खेमनारायण वैष्णव, राधेमोहन, राकेश वैष्णव , राजकुमार वैष्णव सदाबहार , लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव , लाल किरण , लाल शिवेन्द्र किशोर दास सहित बड़ी संख्या में वैष्णव जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन संदीप वैष्णव कोडका एवं आभार प्रदर्शन रजनीश वैष्णव ने किया। उक्त जानकारी संदीप वैष्णव कोडका ने दिया।