पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में केसीजी पुलिस का बलवा ड्रिल अभ्यास
खैरागढ़ :- आगामी समय में लॉ एंड ऑर्डर की परिस्थितियों से सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने पुलिस महानिरीक्षक राहुल भगत एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस लाईन, सायबर सेल, डीआरजी, जिला बल एवं कार्यालयीन स्टाफ के साथ सयुक्त रूप से मदराकुही (सोनभठ्ठा) के मैदान में बलवा नियंत्रण उपकरणो के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें अराजक तत्वों पर कैसे नियंत्रण पाना है किस तरह की कार्यवाही करनी है और कैसे करना है। बखूबी अभ्यास कर अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर दिखाया गया। अभ्यास प्रदर्शन में नाटकिय रूप से दिखाया गया कि एक फैक्ट्री के कर्मचारी अपने वेतन भत्तो एवं अन्य सुविधाओं की मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। उक्त प्रदर्शनकारियों से सर्वप्रथम अपनी मांगो का ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त करने थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट द्वारा आग्रह किया जाता है। पर प्रदर्शनकारी नहीं मानते और उग्र होकर पुलिस टीम पर पथराव करने लगते है। प्रदर्शनकारियों को अराजक होते देखकर पुलिस पार्टी द्वारा एण्टी राईट गन से अश्रु गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर छोडे जाते फिर भी भीड तितर बितर नहीं होने से केन पार्टी का प्रयोग पुलिस पार्टी द्वारा की जाती है। फिर भी अराजक तत्व नहीं हटते तब लाठी पार्टी भेजी जाती है। लाठी पार्टी से भी प्रदर्शन कारी कंट्रोल में नहीं आते तब मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शनकारियों को विधि विरूद्व होने एवं क्षेत्र के आम नागरिको के सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंतिम विकल्प के रूप में प्रदर्शनकारियों पर फायर करने की चेतावनी संबंधीत बैनर दिखाकर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रदर्शन बंद कर चले जाने का आग्रह करते है परन्तु प्रदर्शनकारी और अधिक उग्र होकर मौके पे अत्याधिक उग्र होकर शासकिय संपत्ति, शासकीय वाहनो को नुकसान पहुचाने लगते है जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश से अराजक तत्वों पर 12 राउड फायर किया जाता है जिसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल होते है जिन्हे तत्काल उपचार के लिए भेजा जाता है अन्य प्रदर्शनकारियों को विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया जाता है। बलवा ड्रिल के पश्चात पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा उपस्थित बल को उनके द्वारा की गयी कार्यवाही के अच्छाईयों एवं कमीयों के संबंध में बारिकी से ब्रीफ कर निगोशिएशन स्कील बढाने एवं ऐसे परिस्थितियो में कम से कम बल प्रयोग कर सुझबुझ से घटना को सुलझाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी गंण्डई प्रशांत खाण्डे ,थाना प्रभारियों के द्वारा उपस्थित बल को व्हीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध मे अपने अनुभवों को साझा करते हुए बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान रक्षित निरीक्षक के. राजू समस्त थाना प्रभारी पुलिस लाईन, डीआरजी बल, सायबर सेल, जिला बल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।