[the_ad id="217"]

खैरागढ़ :अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा।

▪️खैरागढ़ एसडीओपी ने कसा शराब तस्करों पर शिकंजा ।
▪️नगर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही।
▪️शांति व्यवस्था भंग करने वालों की अब खैर नहीं।

खैरागढ़ । खैरागढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पांडादाह एवं पुलिस चौकी जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी करने की निरन्तर शिकायत खैरागढ़ थाना एवं पुलिस चौकी जालबांधा को मिल रही थी। आखिरकार पुलिस अशिक्षक गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम तथा खैरागढ़ एसडीओपी दिनेश सिंहा के निर्देशन में नामी शराब कोचियों एवं तस्करों पर आज नववर्ष के दिन मुखबिर की सूचना मिलते ही आबकारी एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया है । आपको बता दें कि खैरागढ़ थाना क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम पांडादाह के नंदकिशोर सिन्हा को देसी अवैध मदिरा 40 पौव्वा तथा जालबांधा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत जालबांधा निवासी रामखिलावन कोसरे को 30 पौव्वा देशी अवैध शराब की बिक्री करते हुए धर दबोचा गया। आपको बता दें कि नवनियुक्त खैरागढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा को आये कुछ सप्ताह ही हुवा है। जहाँ राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार खैरागढ़ एसडीओपी ने अपने अनुविभाग क्षेत्र में अपराधों में कमी लाने की भरपूर कोशिश की है। खैरागढ़ थाना द्वारा पिछले सप्ताह भी आबकारी एक्ट के तहत एक कार्यवाही किया गया था। असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए लगातार रात्रि गस्त करते हुए संदिग्धों की सूचना मिलने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। लगातार अवैध शराब तस्करों एवं कोचियों पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ कार्यवाही खैरागढ़ थाना द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण शराब तस्करों एवं अपराधियों में हड़कंप मच गया है। हम आपको बता दें कि आज नए वर्ष में पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम , खैरागढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में क्षेत्र मे अवैध शराब तस्कर एवं कोचियो के विरुद्ध दो बड़ी कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक टीम बनाकर , दिनांक 01.01.2022 को बेन्द्रीडीह चौक पाण्डादाह पर दबिस दिया गया । जहां पर आरोपी नंदकिशोर सिन्हा जो इस क्षेत्र का नामचीन शराब तस्कर के साथ यहाँ का सट्टा किंग भी है , जो अपनी मो ० सा ० क्रमांक सीजी 08 ए एम 8437 में सफेद रंग के थैला एवं अपनी मोटर साइकिल में शराब बिक्री करते पाया गया । जिसमें 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद था । प्रत्येक पौवा में 180 एम एल शराब भरी हुई थी। जिसकी कुल मात्रा 7,200 लीटर अवैध शराब था। , जिसकी कीमत 3200 रुपये एवं मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 ए एम 8437 जिसकी कीमत 30000 रुपये जुमला है। कुल कीमत 332000 रुपये जप्त कर आरोपी नंदकिशोर सिन्हा पिता जयलाल सिन्हा उम्र 27 साल साकिन पाण्डादाह थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी भी प्रकार का वैध लायसेंस न होना बताया। उक्त कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध क्रमांक 01/2022 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर सलोनी जेल देर शाम भेज दिया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक गन्नू लाल साहू , आरक्षक अख्तर मिर्जा एवं आरक्षक डुलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही । चूंकि इनके द्वारा सतत रूप से कई सप्ताह से नजर बनाए रखे हुए थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET