खैरागढ़ सिविल लाइन में अमन डेयरी उद्योग खैरागढ़ का ₹68000 गोबर बिक्री का भुगतान 10 महीनों से अटका अमन झा के द्वारा बताया गया ।कि पूर्व में बिक्री हुआ गोबर का भुगतान नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है।और ना ही 10 महीनों से गोबर खरीदी की जा रही है जिससे पूर्व में विक्की हुआ गोबर का भुगतान भी नगरपालिका के द्वारा नहीं किया गया मेरी माली हालत बहुत खराब है और मैं कर्ज में इस समय डूबा हुआ हूं मैं बार-बार नगरपालिका के सक्षम अधिकारियों से बात कर उनको यह जानकारी दिया लेकिन उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया मैं चाहता हूं कि मेरा लंबित भुगतान ₹68000 अभिलंब किया जाए जिससे मैं कर्जा से छुटकारा पा सकूं और छत्तीसगढ़ की जो यह महत्वपूर्ण योजना है उसको संचालित रखने के लिए नगर पालिका से आग्रह करता हूं कि गोबर खरीदी फिर से चालू की जाए।