खैरागढ़ विधायक स्वर्गीय राजा देवराज सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ राज परिवार की संपत्ति को लेकर उनकी पहली और दूसरी पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मामा सिंह से बात की है ।मुख्यमंत्री ने देवव्रत से अच्छे संबंध का हवाला देते हुए उनका अहित नहीं होने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्ममा सिंह से दूरभाष पर बातचीत करते हुए दिवंगत राजा देवव्रत सिंह के बच्चों का कुशलक्षेम पूछा इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह से शुरू से उनके आत्मीय संबंध रहे हैं । उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके परिवार के विधिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे और उनके हनन के लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक दबाव नहीं बना सकता । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमेशा उनके परिवार के साथ हैं ।और वह व्यक्तिगत रूप से हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ खड़े हैं ।