5 नवंबर शाम 5 बजे से मतदान दिवस 7 नवंबर तक सभी मदिरा दुकान रहेगी पूर्ण बंद
खैरागढ़:- छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर रायपुर के पत्रानुसार कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी गोपाल वर्मा ने विधानसभा मतदान हेतु शुष्क अवधि में सभी मदिरा दुकान बंद करने के आदेश जारी किया था ।
केसीजी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि मतदान हेतु जिले में शुष्क अवधि का पालन सुनिश्चित करें। आज दिनांक 5/11/23 को 5 बजते ही आबकारी विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में मंदिरा दुकानों को शील बंद कर दिया गया एवं मतदान के बाद मंदिरा दुकानों का संचालन किया जायेगा।