कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा से भाजपा प्रत्याशी राजनीति में जूनियर – विप्लाव साहू
खैरागढ़ : कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा से भाजपा प्रत्याशी राजनीति में जूनियर हैं, फिर बड़ी ताकत और संपदा के मालिक कैसे हो गए! क्या कोई इस बात से इंकार कर सकता है कि उनके पद, प्रतिष्ठा और पावर पाने में भाजपा के सत्ता-शासन का हाथ नहीं रहा! सच यही है कि उन्होंने पद और पॉवर के लिए सत्ता का लगातार दुरुपयोग किया। खैरागढ़ विधानसभा में यशोदा वर्मा का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है कल सालेवारा जोन में चुनाव प्रचार में सहयोग करते हुए विप्लव साहब ने उक्त बातें कही ।यशोदा वर्मा 1999 में सरपंच पद से राजनीति की शुरुआत करती हैं, 24 साल के राजनीतिक जीवन में वे खेती-बाड़ी करती रहीं और उनके पास सिर्फ एक कृषि केंद्र है, जिनसे किसान लोग कृषि सुविधा भी प्राप्त कर लेते हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी अवैध तरीकों से बड़े पदों पर पहुंचते गए और दर्जनों रास्तों से संपत्ति इकट्ठा करते हुए, अपना प्रभाव बढ़ाते रहे। लेकिन त्रासदी यह रही कि उनके कार्यकर्ता ही जीवन-यापन और रोजगार में पीछे छूट गए, उन्होंने अन्य लोगों को आगे नहीं बढ़ाया! उन्होंने सबका साथ लेकर सिर्फ अपना विकास किया है। भाजपा को इन बातों का जवाब देना चाहिए…। उनसे भयभीत, मानसिक गुलाम और पराधीन लोग इस बारे में खुसफुसाते भर हैं, विरोध नही करते। लेकिन मतदान केंद्र में लोग विरोध में जमकर वोट करेंगे।