भाजपा ने उदयपुर में गाड़ी तोड़ने के लिए एसडीओपी के ऊपर लगाया आरोप – कहा कांग्रेस नेताओ को खुश करना ही जानते है एसडीओपी, पुलिसिया कार्य का नही है अनुभव –
खैरागढ़ – खैरागढ़ में नियुक्त एसडीओपी की कार्यशैली पर अब प्रश्नचिन्ह उठने लगे है आपको बता दें कि नए एसडीओपी की नियुक्ति 1 महीने पहले ही खैरागढ़ में की गई है, भाजपा ने आरोप लगाया है कि उदयपुर में कल पैलेस में ताला खोलने के दौरान सुबह से गांव वालों की भीड़ थी उसके बाद भी एसडीओपी के द्वारा शाम तक सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाना उनके कम अनुभव को दर्शाता है जिसकी वजह से उदयपुर में उग्र भीड़ द्वारा पुलिस की गाड़ी एवं अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है यह निंदनीय घटना है भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया है कि जब से नए एसडीओपी की नियुक्ति खैरागढ़ में हुई है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, एसडीओपी केवल सायरन वाली गाड़ी में घूम- घूम कर अपनी उपस्थिति दिखाते हैं शहर सहित क्षेत्र में जुआ- सट्टा कारोबारियों से पहले महीने से उन्होंने अपने लिए अपनी व्यवस्था बनाने दबाव बनाया गया है जो पूरा खैरागढ़ क्षेत्र में चर्चा का विषय था साथ ही बीते नगर पालिका चुनाव के दौरान इसी अधिकारी द्वारा अमलीडीह वार्ड में एक सतनामी परिवार की महिलाओं के साथ में गाली गलौज एवं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आयी थी जिसकी उचित जांच नही हुई अब भाजपा नेताओ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से विधानसभा में इस मामले को उठाने का आग्रह करेगें, साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने राज्य स्तरीय नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को भी बुलाया जाएगा आपको बता दें कि खैरागढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ इस मामले में पीड़ित महिला एवं परिवार से आवेदन लेकर न्यायालय में परिवाद लाने की तैयारी में है…. विश्वस्त सूत्रों से जानकारी अनुसार भाजपा नेताओ के खिलाफ F.I.R.एवं कोर्ट में 3 बार डायरी कॉल के बाद भी डायरी नही भेजने में खैरागढ़ SDOP की भूमिका होने से भाजपा भी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गई है